लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रथम राज्य स्तरीय जीसीआरजी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिये खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को जीसीआरजी क्रिकेट क्लब और कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने अपने लीग मैच जीत कर पूरे अंक बटोरे। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में कूह स्पोर्ट्स क्लब ने डीसीए बाराबंकी को 106 रनों के अंतर से हरा दिया। कूह क्लब ने आठ विकेट खोकर 214 रन बनाये। जवाब में डीसीए बाराबंकी की टीम 108 रनों के योग पर आउट हो गई। विजेता टीम की ओर से मो.उस्मान ने 50 गेंदों में सात चौके और छह छक्के की बदौलत 89 रनों की पारी खेली जबकि शाहिद ने चार और अनिकेत सिंह ने तीन विकेट चटकाये। इसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीसीआरजी ने एनईआर को 63 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करत हुए जीसीआरजी ने पांच विकेट खोकर 197 रन बनाये। अंश...