लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी और कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे। मैन ऑफ मैच जय प्रकाश गुप्ता (24 गेंदों पर 40 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने अभिजीत सिन्हा क्रिकेट एकेडमी को 111 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहरा एकेडमी ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 170 रन बनाये। 30 रन के योग पर टीम के चार विकेट गिर गये। जय प्रकाश और अंकित यादव ने लड़खड़ाती पारी को न केवल संभाला बल्कि आतिशी बल्लेबाजी से टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया। जय प्रकाश ने पांच चौके एक छक्के की बदौलत 24 गेंदों में 40 रन बनाये। अंकित यादव ने एक चौका और दस छक्के की सहायता से 42 गेंदों में 78 ...