लखनऊ, सितम्बर 10 -- 29वीं सब जूनियर बालक उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। आगरा के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 29वीं सब जूनियर बालक राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में आगरा ने गौतमबुद्ध नगर को 51-35 अंक से हराया। मेरठ ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में पहले क्वार्टर फाइनल में आगरा और गौतमबुद्ध नगर के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। मध्यांतर तक आगरा ने 29-21 से बढ़त बनाई। मध्यांतर के बाद आगरा ने आक्रामक खेल दिखाया जिसका उसे फायदा मिला। आगरा की ओर से अमन ने अकेले ही 27 अंक जुटाते हुए टीम की जीत तय की। दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेरठ ने बागपत के खिलाफ 47-11 अंक से जीत दर्ज की। इस मै...