लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में लखनऊ के बालक और बालिकाओं ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सोमवार को हरदोई मल्लावां स्थित बीएन इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 के मुकाबले खेले गये। प्रशिक्षक विप्लव चौधरी ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्गों में लखनऊ के खिलाड़ी छाये रहे। बालक वर्ग में अंडर-14 और 17 दोनों में लखनऊ टीम चैंपियन बनी। अंडर-14 में सीतापुर और 19 में हरदोई की टीप उपजेता रही। अंडर-19 में लखनऊ टीम उपिवजेता रही जबकि हरदोई टीम चैंपियन बनी। इसी तरह से बालिका वर्ग में अंडर- 17 और 19 में लखनऊ टीम ने बाजी मारी। अंडर-17 में हरदोई और अंडर-19 में रायबरेली की टीम उपजेता रही। अंडर-14 में लखनऊ बालिका टीम उपविजेता रही और हरदोई की टीम चैं...