सीतापुर, नवम्बर 29 -- मिश्रिख, संवाददाता। युवा कल्याण विभाग की अगुवाई में‌ शनिवार को ब्लॉक कार्यालय के सभागार में खेलकूद किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा के वर्तमान जिला महामंत्री अजय भार्गव रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं और किशोरियों के जीवन में खेलकूद का विशेष महत्व है। मुख्य अतिथि ने ग्रामीण क्षेत्रों से उभरती खेल प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को उचित मंच और प्रोत्साहन मिलने पर वे बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। मुख्य अतिथि एवं क्...