बदायूं, दिसम्बर 3 -- सहसवान। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन वालीबॉल एवं बैडमिंटन, भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन प्रमोद इंटर कॉलेज में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने विजेताओं को मैडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम हैं। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करते हैं। वालीबॉल बालक जूनियर वर्ग में मदारपुर की टीम विजेता रही। सब जूनियर में उघैती की टीम, सीनियर वर्ग में रसूलपुर कला की टीम विजेता र...