महाराजगंज, दिसम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित पैरामाउंट एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेलों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है, साथ ही उनमें अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। कार्यक्रम को समसुल हुदा खान व मेजर अखिलेश्वर राव ने भी संबोधित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में साहिल, हिमांशु, शुभम, आयुष, कृतांश, शाहिद एवं निशांत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अ...