सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिला स्पोर्टस स्टेडियम में गुरुवार को 33वें बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ सांसद जगदम्बिका पाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। शुभारंभ के साथ ही गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की गई। बच्चों का उत्साह, अनुशासन और दमखम इस आयोजन की विशेष पहचान बनाने में सफल रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे कंपोजिट विद्यालय करही खास, खुनियावं की छात्राओं ने प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद पीएमश्री विद्यालय परसा खुर्द उस्का बाज़ार की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्राथमिक विद्यालय बर्रोहिया खालसा एवं रेहरा नौगढ़ के बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुख्य अतिथि के हाथों...