मेरठ, अक्टूबर 31 -- परीक्षितगढ़। नगर के डीएम पब्लिक स्कूल में माननीय विधायक खेल स्पर्धा हस्तिनापुर का शुभांरभ ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सचिन पूनिया, स्कूल के डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी ने किया। प्रतियोगिता में परीक्षितगढ़ ब्लॉक के अलावा हस्तिनापुर व मवाना ब्लॉक क्षेत्र के करीब 1500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी में डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने ट्रॉफी जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ सीनियर वर्ग 400 मीटर पुरुष में अवनीश कुमार परीक्षितगढ़ प्रथम, 1500 मीटर जूनियर दौड़ पुरुष वर्ग में ऋतिक परीक्षितगढ़ प्रथम, 200 मीटर जूनियर दौड़ में कुणाल परीक्षितगढ़ प्रथम, 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में यशिका डीएम पब्लिक स्कूल प्रथम तथा 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में इस्मत केवी प...