लातेहार, अगस्त 8 -- चंदवा प्रतिनिधि। आगामी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर गुरुवार को बीडीओ चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा व झंडोत्तोलन की समय सारिणी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को सूचीबद्ध करने की जिम्मेवारी बीआरसी के प्रतीक सिंहा को दी गई है। बैठक में बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समाहरोह सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार मनाया जायेगा। मुख्य समारोह कार्यक्रम को लेकर सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को तैयारी शुरू करने की बात कही गई है। स्वतंत्रता दिवस पर मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे और बेहतर प्रदर्शन...