शामली, सितम्बर 25 -- बहूप्रतीक्षारत शामली में जिला खेल स्टेडियम के लिए शासन ने बजट को हरीझंड़ी प्रदान कर दी है। आपके प्रिय दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान की खत्म करो इंतजार एवं बोले शामली मुहिम के तहत इस समस्या का प्रमुखता से उठाया, जिस पर जनपद के जनप्रतिनिधयों ने संज्ञान लेकर शासन एवं मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया। नतीजा रहा कि शासन ने 20 दिन बाद ही स्टेडियम के लिए 20 करोड़ 35 लाख 30 हजार रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया। इसमें से पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ रुपये भी जारी कर दिए। सालों से विभिन्न बाधाओं के कारण अटका शामली में जिला स्पोर्टस स्टेडियम का निर्माण अटका था। पहले भी बजट जारी हो गया था लेकिन भूमि स्थानांतरण न होने के कारण उक्त कार्ययोजना निरस्त हो हो गयी है। इस कारण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को बजट शासन को वापस भेजना पड़ा।...