मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खेल से होने वाले दर्द के उपचार से लेकर राष्ट्रीय ध्वज बांधने को लेकर बीएचयू से आए एक्सपर्ट ने ट्रेनिंग दी। गुरुवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन शारीरिक शिक्षकों को मैदान में ले जाकर टिप्स दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रामबाग के तत्वावधान में गुरुवार को एम्पावरिंग थ्रो फिजिकल एजुकेशन: बिल्डिंग इंक्लूसिव एंड एक्टिव स्कूल एनवायरनमेंट विषय पर शारीरिक शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इससे पहले बीएचयू के अवकाश प्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिल मेहरोत्रा ने शारीरिक शिक्षकों को खेल से उत्पन्न होने वाले दर्द, विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम, खिलाड़ियों के लिए चयन किए जाने वाले जूते, शिक्षक को सिटी बजाने, राष्ट्रीय ध्वज बांधने आदि के बारे में प्रशिक्षण द...