मैनपुरी, नवम्बर 11 -- भोगांव। जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कुरावली रोड में आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को हो गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तीव्र होता है। इससे छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास तथा टीम भावना का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। सौ मीटर दौड़ में सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ में आयुष प्रथम, ऋषि द्वितीय तथा अनिरुद्ध तृतीय रहे। चार सौ मीटर दौड़ में मोहित प्रथम, गुलशन द्वितीय और त्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन की जूनियर श्रेणी में इसरार तथा सीनियर श्रेणी में साहि...