मेरठ, नवम्बर 5 -- गंगानगर। जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेता एवं मॉडल करण कुंद्रा कार्यक्रम में पहुंचे। खेल महोत्सव के दूसरे दिन छात्रों ने दौड़, खो-खो, वॉलीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन किया। जेपी एकेडमी में नौ दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं मॉडल करण कुंद्रा शामिल हुए। कार्यक्रम में टीवी कलाकार करण कुंद्रा को देखकर छात्र गदगद हो उठे। मुख्य अतिथि करण कुंद्रा, जेपी संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर हरिओम अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। खेल से शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के साथ मानसिक संतुलन, ...