मेरठ, नवम्बर 14 -- एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल भराला में गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया। खेल महोत्सव में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। एमएसबी ग्रुप चेयरमैन अजय भारद्वाज,मैनेजिंग डायरेक्टर डा. राजीव भारद्वाज, नमन और डा. दुर्गेश पालीवाल ने मुख्य अतिथि श्रम कल्याण बोर्ड परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित सुनील भराला, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, जिला खेल अधिकारी जितेंद्र यादव का स्वागत सम्मान किया। अतिथियों ने खेल महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेलों को दैनिक जीवन का भाग बनाना चाहिए, जिससे सभी स्वस्थ रह सके। खेल अधिकारी ने कहा कि खेल से मनुष्य का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने बताया ...