बेगुसराय, मई 25 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। प्रखंड के नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक में संकुल स्तरीय विभिन्न विधाओं की खेल प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण मशाल एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाशंकर पंडित ने की जबकि मंच संचालन शिक्षक अनल रुणेश ने किया। कार्यक्रम में 5 विविध स्कूलों के विद्यार्थियों को 5 अलग-अलग खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, साइकलिंग, वॉलीबॉल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये छात्रा गरिमा गुप्ता, नंदनी, काजल सहित कुल 74 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर ख...