कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नंदी वाणी पब्लिक स्कूल एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 बुधवार को प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में डीआईओएस कौशांबी राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल टीम अपने बैंड के साथ मुख्य अतिथि को स्कूल के प्लेग्राउंड तक एस्कार्ट किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण कर दीपक प्रज्वलित किया और औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के स्पोर्ट्स मीट 2025 यह एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम तथा स्पोर्ट्स में अपने करियर को बनाने के लिए प्रेरित करने का एक माध्यम होता है, उपर्युक्त बातें विद्यालय के प्रबं...