बोकारो, दिसम्बर 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 में वार्षिक खेल दिवस संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम थे। प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों ने अलग-अलग खेल में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल जब्बार ने कहा कि स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी शिक्षा, खेल व अनुशासन में निरंतर प्रगति करे। कार्यक्रम के आयोजन में सोहरा परवीन, हाफ़िज़ सर, कमरुद्दीन, शुभम सहित अन्य का अहम योगदान रहा। मंच संचालन विद्यालय के कक्षा 8 की नीतू व परी गोस्वामी, कक्षा 10 की छात्रा अपसरा परवीन व छात्र आकाश ...