बोकारो, अगस्त 12 -- खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास: जीएम करगली, प्रतिनिधि। फुसरो नगर परिषद स्थित सेंट्रल कॉलोनी फुटबॉल ग्राउंड में आजाद एकता हिंद क्लब द्वारा सेंट्रल कॉलोनी परिवार की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा मंडप मैदान किया जा रहा है। उद्घाटन ढोरी जीएम रंजय सिंहा सहित अमलो पीओ राजीव कुमार सिंह, मकोली ओपी प्रभारी संजय सिंह, मजदूर नेता शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह व महारुद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच बिहार इलेवन क्लब औरंगाबाद बनाम सेंट्रल कॉलोनी में मकोली के बीच खेला गया। बिहार इलेवन क्लब औरंगाबाद 1-0 गोल से विजयी रही। जीएम ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। आयोजन समिति के राहुल चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस...