सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के संयोजन मे आयोजित विधानसभा सदर में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर किया। गुब्बारे उड़ाकर और राष्ट्रगान के साथ विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व और जीवन में अनुशासन की भूमिका समझाई। सोमवार को शाहपुर लपटा खेल मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने किया। कहा कि खेल से शारीरिक क्षमता मे वृद्धि के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। खिलाड़ियों को सीख देते हुए कहा कि देश की बालिकाओ ने क्रिकेट का महिला विश्व कप जीतकर देश का मान बढ़ाया है। खेल स्पर्धा के पहले दिन विभिन्न वर्गों की एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती और जूड़ो प्रतियोगिताएं आयोजित ...