चतरा, सितम्बर 24 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के हुसिया मैदान में नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। फाइनल मैच हुसिया और कदगावां कला पंचायत के बीच हुआ। इसमें हुसिया को कदगावां कला पंचायत के टीम ने दो गोल से पराजित कर विजय रहा। हुसिया को अपने ही मैदान में शिकस्त मिली। जबकि विजेता टीम के खेल की खूब प्रशंसा दर्शकों ने किया। मौके पर उपस्थित सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक के साथ साथ मानसिक का भी विकास होता है। इसलिए हम सब को खेल खेलना चाहिए। विधायक ने कहा कि फुटबॉल आज के दिन में लोकप्रिय खेल बन गया है। विधायक ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। इसके अलावा विजेता टीम को 15 हजार और उप विजेता को 8 हजार रुपए का चेक दिया गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों ने जमकर न...