रामगढ़, अप्रैल 20 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड में रामप्रसाद महतो मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक सुनीता चौधरी शामिल हुई। उन्होंने विधिवत फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। कहा कि खेल से शारीरिक के साथ मानसिक विकास होता है। ऐसे आयोजन प्रतिभागियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासित होकर प्रदर्शन करने का आग्रह किया। संयोजक अविनाश उर्फ मोनू महतो ने कहा कि रविवार को टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ होगा। हमलोग स्व. रामप्रसाद महतो की याद में प्रत्येक वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करते आ रहे हैं। आने वाले समय में इसकी भव्यता और बढ़ेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक अनमोल सिंह, शिवनंदन सिंह, बेबी प...