मुरादाबाद, मार्च 17 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्टाफ वर्ग की वार्षिक खेल प्रतियोगिता शौर्य 2025 का कुलाधिपति राजीव कोठीवाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। साथ ही साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन भी मिलता है। कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विवि में स्टाफ और विद्यार्थी दोनों वर्ग के लिए खेलों का आयोजन होता है। इससे शिक्षकों समेत समस्त स्टाफ मेंबर्स मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हुए अपने कार्य को और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। कुलाधिपति राजीव कोठीवाल, कुलपति प्रो. पांडेय और कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में टॉस उछालने के उपरांत सभी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त...