गंगापार, दिसम्बर 7 -- कबड्डी बारा, हिन्दुस्तान संवाद। खेल से सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और आपस में प्रेम की भावना का विकास होता है। खेल को सदैव खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।उक्त उद्गार इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने रविवार को जेजेबी अंतर्राज्यीय कब्बड्डी प्रतियोगिता सुजौना, बारा के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के लिए सुजौना गांव की प्रतियोगिता अनुकरणीय है। कबड्डी हमारे प्राचीन खेलों में से एक है। इससे न केवल शरीर हृष्ट-पुष्ट होता है बल्कि मस्तिष्क भी मजबूत होता है। प्रतियोगिता में विजयी हुए और हारने वाले सभी खिलाड़ियों का समान स्थान है। एक के बिना दूसरा अधूरा है। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में अलीगढ़,मुजफ्फर नगर, रामकिशन सुलमई, मदनमोहन मालवीय प्रयागराज सु...