भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी के तत्वावधान में गुरुवार को चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव उमंग 2026 की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि खेलों के प्रति छात्रों में उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना को विकसित करने के उद्देश्य से खेल महोत्सव की शुरुआत की गई है। इसका आयोजन 15 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जाएगा। मुख्य अतिथि अवनीश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना और सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से ख...