हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- चरही, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के चुरचू पंचायत अंतर्गत ग्राम लारा टोला बालीडीह में झरना झारखंड ट्रस्ट व संगम क्लब बालीडीह के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व जीप सदस्य चुरचू अग्नेशिया सांडी पूर्ति व विशिष्ट अतिथि पूर्व मांडू विधानसभा विधायक प्रत्याशी आनंद सोरेन एंव अन्य ने संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं फुटबॉल किक मारकर शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मैच कसियाडीह बनाम बालीडीह के बीच खेला गया। जिसमें कसियाडीह ने बालीडीह को 1-0 से पराजित किया। मौके पर विजेता टीम कासियाडीह को पंद्रह हजार व उपविजेता टीम को दस हज़ार सहित तृतीय स्थान पर महुवाटांड़ की टीम को चार हज़ार देकर संम्मानित किया गया। ट्रस्ट के द्वारा सभी विजेता व उपविजेता टीम को ...