खगडि़या, मई 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि राज्य पोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय अलौली में खेल प्रतियोगिता मशाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अलौली कन्हैया कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, मध्य विद्यालय अलौली के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, कन्या मध्य विद्यालय अलौली के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार राय अन्य संकुल अंतर्गत विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चे एवं बच्चियों इस कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में खेल के प्रति बच्चों को जागरूक रहने की सीख दिए और उन्होंने बताया की पढ़ाई के अलावा अब खेल भी उतना ही जरूरी है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार द्वारा संबोधित किया गया कि सभी बच्चे अनुशासन में रहकर खेल का आनंद लें और इस ...