जौनपुर, दिसम्बर 26 -- बरईपार। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के जीएस इंटरनेशनल स्कूल गैरी कला हैदरपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों, अभिवावकों मार्तण्ड सिंह ने संबोधित किया। कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी निर्माण करता है। जीवन में सफलता के लिए खेलों से मिलने वाली सीख अत्यंत महत्वपूर्ण है। छात्र खेल के साथ सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। खेल में जीत हार के साथ विनम्रता और धैर्य का विकास होता है जो जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। खेल प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में शतरंज, कैरम, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्सा कशी, एकल दौड़ रिले दौड़, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कड़े मुकाबले में ब्लू ...