लोहरदगा, सितम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा भण्डरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव के पतरा मैदान में चल रहे नौवें कार्तिक उरांव चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट सह खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। फाईनल मैच में कुन्दो और आदिवासी छात्रावास नदिया लोहरदगा ने कुन्दो को पेनाल्टी शूट में 1-0 से हराया। तीसरे स्थान पर डीसीएन नदिया लोहरदगा की टीम रहीं। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला राजी पड़हा के बेल लक्ष्मीनारायण भगत, विशिष्ट अतिथि आदिवासी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद उरांव, भाजपा युवा नेता पवन तिग्गा, मसमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, उप मुखिया अशोक कुमार ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की, पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...