जहानाबाद, जुलाई 7 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के इक्किल स्थित हाई स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय मसाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ मृत्युंजय कुमार और बीईओ नरेंद्र शर्मा ने किया। अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि खेल हम लोगों को जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा देती है। खेल में भाग देने वाले कुछ लोग ही सफल होते हैं लेकिन इससे निराश नहीं होना चाहिए। इससे प्रेरणा लेकर हम लोगों को और जोश के साथ मंजिल को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गीता को समझने के लिए हमें फुटबॉल खेलना होगा। अर्थात जीवन भी खेल की तरह ही है जहां कदम-कदम पर संघर्ष का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए बीईओ नरेंद्र शर्मा ने कहा कि ...