चंदौली, जून 11 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। महमदपुर स्थित खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. अखिलेश अग्रहरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुभारंभ कराया। फाइनल सढ़ान और रइया छतरपाला के बीच हुआ। इस दौरान टॉस सढ़ान ने जीतकर पहले बैटिंग कर दस ओवर में 76 रन बनाया। इसमें छतरपाला ने 9 ओवर में 80 रन बनाया। इस क्रम में 6 विकेट से मात देकर छतरपाला ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश अग्रहरी ने कहा क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, यह अनुशासन, टीमवर्क और संघर्ष का प्रतीक है। इस खेल के जरिए हम युवा पीढ़ी में नेतृत्व, सहनशीलता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करते हैं। यह देखकर गर्व होता है कि आज के युवा मैदान में पसीना बहा ...