गंगापार, जनवरी 13 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पयागीपुर गांव स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन विजेता छात्र छात्राओं कों पुष्कर सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र अभिभावक व मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी अशोक कुमार मौजूद रहे। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबाड्डी, खो, खो, जबलिंग थ्रो, चेस ,कबड्डी का आयोजन किया गया। कबड्डी में ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान यलो हाउस ने प्राप्त किया। क्रिकेट में ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान यलोहाउस ने प्राप्त किया। विजेता और उपविजेता टीमो कों मेडल व प्...