लखनऊ, नवम्बर 16 -- डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ मिनी स्टेडियम में किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ लोहिया के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने फीता काटकर किया। डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन, टीम वर्क और मानसिक दृढ़ता का निर्माण करते हैं, हर डॉक्टर के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। डीन डॉ. प्रद्युम्न ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक क्षमता, बल्कि नेतृत्व और संतुलन जैसी महत्वपूर्ण क्षमताएं विकसित होती हैं। सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली डॉक्टरों के लिए अनिवार्य है। यह कार्यक्रम हमें सक्रिय रहने और फिटनेस के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजक डॉ. आलोक ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता ही नहीं है, बल्कि एकता, उत्साह और खेल भावना का पर्व है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. विक्रम ...