गंगापार, नवम्बर 23 -- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, वात्सल्य कैंपस, गौहनिया में अंतर हाउस वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन उल्लासपूर्ण एवं उत्साहजनक वातावरण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अभिन्न श्याम गुप्ता ने हेड बॉय को मशाल देकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. कीर्तिका अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी तथा उप-प्रधानाचार्या जया लक्ष्मी सेठ की मौजूदगी में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, एकता और टीम भावना का विकास करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज अग्रवाल ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। प्रधानाचार्य प...