लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। कर्नल एसएन मिश्रा ओबीई मेमोरियल में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार को विद्यालय के नवनिर्मित क्रिकेट मैदान शुरू हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के विधि सलाहकार अभय प्रकाश नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक टीएन मिश्र, प्रबंधक सन्मय शुक्ला, डायरेक्टर प्रीति त्रिवेदी, प्रधानाचार्या पूजा सिंह मौजूद रही। शहर के 16 स्कूलों की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टीमों को चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल में चार टीमें शामिल हैं। पहले दिन बुधवार को पूल ए के छह लीग मैच खेले गये। हर टीम नें तीन-तीन मैच खेले। पूल ए की सेठ एमआर जयपुरिया और द मिलेनियम स्कूल ने सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आज खेले गये मुकाबलों में द मिलेन...