रांची, सितम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। खेल विभाग की ओर से राज्य के आवासीय सेंटर, एक्सीलेंस सेंटर और जेएसएसपीएस के लिए प्रशिक्षुओं की तलाश 18 सितंबर से होगी। इन सेंटरों में रिक्त पदों पर खिलाड़ियों को रखा जाएगा। खेल निदेशालय की ओर से 8-19 सितंबर को जिला स्तरीय प्रतिभा चयन का आयोजन होगा। चयनित खिलाड़ी 24-25 सितंबर को रांची में राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेल निदेशक शेखर जमुआर ने बताया कि 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के प्रशिक्षुओं को आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में रखा जाएगा। इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 16 से 22 (विशेष परिस्थितियों में 24) वर्ष आयु वर्ग तक सेंटर फॉर एक्सीलेंस में भेजा जाएगा। खेल निदेशक ने कहा कि खेलो इंडिया सेंटर और जेएसएसपीएस केंद्रों के बच्चों को भी इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही डे-बोर्डिंग ...