नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा। नोएडा स्टेडियम की कई खेल सुविधाओं के लिए प्राधिकरण दोबारा टेंडर निकालेगा। बैडमिंटन सहित कई खेल सुविधाओं के दो बार टेंडर निकाला गया, लेकिन दो से अधिक कंपनियां इसमें शामिल नहीं हुईं। खेल प्रशिक्षकों का कहना है कि स्टेडियम काफी महंगा हो गया है। यही कारण है कि टेंडर में शामिल होने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है। आठ साल पहले प्राधिकरण ने खेल सुविधाओं के लिए टेंडर का प्रावधान किया है। इससे पहले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण से मिलने वाली राशि प्रशिक्षक और प्राधिकरण में बांटी जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...