लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के खिलाड़ियों ने एथराइज इंटर स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 'बेस्ट परफार्मर ट्राफी' अपने नाम कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। यह जानकारी सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी है। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सीएमएस. संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...