लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुर उत्तम सिंह मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में सीएएल एवेंजर्स ने सीएएल हरिकेंस को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला सीएएल शार्क्स से होगा। सीएएल शार्क्स ने दूसरे सेमीफाइनल में सीएएल चार्जर्स को आठ विकेट से पराजित किया। ब्लेज विलो गोमती नगर मैदान पर खेले गए मैच में सीएएल हरिकेंस के आठ विकेट पर 170 रनों के जवाब में सीएएल एवेंजर्स ने दो विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। विजयी टीम से हर्षवर्धन पंत ने 66 गेंदों में 10 चौके की मदद से 71 रन बनाये। दूसरे सेमीफाइनल में सीएएल चार्जर्स की टीम आठ विकेट खोकर 175 रन बना सकी। अनंत मिश्रा ने 39 रनों की पारी खेली। जवाब में सीएएल शार्क्स ने दो विकेट खोकर 176 रन बना लिये और जीत दर्ज ...