गोड्डा, मई 11 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में जिला नेटबॉल संघ द्वारा 11वां ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शनिवार को इस शिविर का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा वैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी डॉ० प्राण महतो एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन द्वारा किया गया। वहीं आयोजित शिविर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं नेट में गेंद डालकर किया गया। इस अवसर पर एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि नेटबॉल खेल ने कम समय में उल्लेखनीय उचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह खेल केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। जिला खेल पदाधिकारी डॉ० प्राण महतो ने कहा कि विगत वर्षों में नेटबॉल खिलाड़ियों की मेहन...