बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- नगर के आजाद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न खेल अन्य क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाले मेधावियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य, विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद व शारिक आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल जरूरी हैं। शिक्षक बच्चों को खेलों व अन्य गतिविधियों में जरूर प्रतिभाग कराएं। प्रधानचार्य शिल्पी सिंह ने बताया कि जूड़ों सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र दीपांशु राठी, बॉक्सिंग कांस्य मेडल लेने वाले छात्र अयान खान, रिहान, लक्की पाल, अभिनव भारद्वाज, यषवीर पवांर, हितेश चौधरी, वंश राठी हर्ष वर्द्धन, रचित चौधरी व सक्षम चौधरी सहित अन्य मेध...