गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को शुरू हुए यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के खेल समारोह में दूसरे दिन रविवार को आम्रपाली विलेज सोसाइटी में मुकाबले खेले गए। अध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि रविवार को चेस, टेबल टेनिस और स्पेल बी की प्रतियोगिताओं में रोचक मुकाबले देखने को मिले। समारोह में 25 सोसाइटी के लोग शामिल हो रहे हैं और आने वाले दिनों में बाकी मुकाबले भी खेले जाएंगे। 18 जनवरी 2026 को बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ समारोह संपन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...