रुडकी, सितम्बर 22 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने खेल समन्वयक दिनेश बड़वाल को उनके पद से हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने उप शिक्षा अधिकारी को मेहराज अहमद को ज्ञापन देकर मामले में संज्ञान लेने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि खेल समन्वयक नारसन दिनेश बड़वाल को उनके पद से हटाए जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है जिसको संगठन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। खेल समन्वयक छात्र-छात्राओं के खेल के प्रति समर्पित शिक्षक हैं यदि उन्हें इस पद से राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हटाया गया तो यह उनके साथ अन्याय होगा। विगत कई वर्षों से नारसन विकासखंड के बच्चे न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी विकासखंड के साथ-साथ जनपद हरिद्वार का नाम भी रोशन कर रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि दिनेश बड़वाल को उनक...