बिजनौर, नवम्बर 15 -- यूनिवर्सल एकेडमी में चल रहे खेल सप्ताह का 15 नवंबर को समापन हो गया। कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी एवं उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आयोजित हुआ। खेल सप्ताह के दौरान अनेक खेलो और गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिनमें पहल विंग से छोटे-छोटे बच्चों के लिए जिग जैगरेस , कप और बॉल रेस, फ्रॉग रेस, डक रेस,टावर रेस, स्टेपिंग स्टोनइको रेस, बाल्टी भरो, ट्रायथलॉन रेस, उड़ान विंग से 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस ,लॉन्ग जंप, हाई जंप गौरव विग से कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल ,क्रिकेट कबड्डी, खो खो आदि विविध खेलों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी एवं उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...