लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। लगातार चार गोल दागने वाले शिवम के धमाकेदार खेल की बदौलत सेक्रेड हार्ट फुटबॉल क्लब ने जिला फुटबॉल लीग में सोमवार को खेले गए मैच में चओस क्लब को 5-0 से हराया। चौक स्टेडियम खेली जा रही लीग के दूसरे मुकाबले में न्यू बॉयज क्लब ने लखनऊ फुटबॉल क्लब को 3-0 से शिकस्त दी। आज खेले गए पहले मैच में सेक्रेड हार्ट और चओस क्लब के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये। 23वें मिनट में शिवम ने पहला गोल दाग कर अपनी सेक्रेड हार्ट को 1-0 की बढ़त दिला दी। 40वें मिनट में एक बार फिर शिवम ने गोल किया और बढ़त 2-0 पहुंचा दी। दूसरे हाफ के 60वें और 65वें मिनट में एक सेक्रेड हार्ट के शिवम ने गोल किया और अपनी हैट्रिक भी पूरी की। 78वें मिनट में वैभव शर्मा ने गोल किया ...