लखनऊ, मार्च 11 -- -35 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी के बच्चों ने दिखाया दमखम लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राइमरी स्कूलों के नौनिहालों की खेल प्रतिभा को तराशने और आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को स्पोर्ट कॉलेज में 35 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हुआ। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतिभागी बच्चों ने मंत्री को मार्च पास्ट कर सलामी दी। लखनऊ मण्डल की खुशी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और धावक सूर्या के मशाल दौड़ के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई। मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ ही बच्चों के चरित्र निर्माण में भूमिका निभाते हैं। खेलों से सीखने समझने की क्षमता बढ़ती है। खेल हमें नियमों का पालन करना और नियम...