लखनऊ, नवम्बर 15 -- - भारतीय हॉकी के पूर्व ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कल - पं. जमन लाल शर्मा सब जूनियर राज्य स्तरीय हॉकी लखनऊ, संवाददाता। भारतीय हॉकी के सौ वर्ष पूरा होने पर केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख में सोमवार को प्रदेश के दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में पूर्व ओलंपियन सैयद अली, एमपी सिंह, सुजीत कुमार, आरएस रावत, शकील अहमद, दानिश मुज्तबा, प्रेम माया, सुधा चौधरी, ई टॉक्सी, प्रीति दुबे, ललित उपाध्याय, राज कुमार पाल और राहुल सिंह शामिल हैं। समाजसेवी अनिल गोयल इस अवसर पर सभी को सम्मानित करेंगे। साथ ही पंडित जमन लाल शर्मा राज्य स्तरीय सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। बॉक्स प्रदेश भर के छात्रावास की टीमें करेंगी प्रतिभाग श्री हनुमान कप र...