गुमला, जून 5 -- गुमला, संवाददाता। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को खेल व पर्यटन विभाग द्वारा चल रही विभिन्न कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आंजन धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष चर्चा हुई और संबंधित पदाधिकारियों को इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने मसरिया डैम, पेरवाघाघ व बाघमुंडा जलप्रपात के लिए डीपीआर तैयार करने का भी निर्देश दिया। जिससे इन पर्यटन स्थलों का विकास और विस्तार हो सके। बैठक में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए जिला परिषद को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में ओपन थिएटर के निर्माण के लिए स्थल चयन करने की भी जिम्मेदारी जिला खेल पदाधिकारी को सौंपी गई। उपायुक्त ने पूरे जिले के अन्य पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण तथा निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक...