बोकारो, अक्टूबर 20 -- गोमिया, प्रतिनिधि। सांवता स्पोर्टिंग क्लब कुश्माण्डो ललपनिया की ओर से आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबला बॉयज क्लब करमाटांड़ और एस पाउंड ललपनिया के बीच खेला गया, जिसमें करमाटांड़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद शामिल हुए। मंत्री ने किक मारकर मैच की शुरूआत की। वहीं विजेता और उपविजेता टीमों को नकद राशि और खस्सी पुरस्कार प्रदान किया। प्रथम पुरस्कार तीस हजार रुपये और बड़ा खस्सी, द्वितीय पुरस्कार बीस रुपये और खस्सी, तृतीय पुरस्कार दस रुपये व खस्सी तथा चतुर्थ पुरस्कार दस रुपये व खस्सी दिया गया। मंत्री ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों के प्रति झारखंड सरकार गंभीर है। विशिष्ट अतिथि के...