बेगुसराय, नवम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गणेशदत्त महाविद्यालय में कला संस्कृति और उसके साथ जुड़ी तमाम संभावनाओं की तलाश में मंगलवार को जिला कला संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में कला-संस्कृति को लेकर अपनी संभावनाएं व्यक्त की। कहा कि गणेशदत्त महाविद्यालय खेल एवं कला संस्कृति के क्षेत्र में काफी समृद्ध रहा है। यहां की प्रतिभाओं का कायल रहे हैं। नाटक के क्षेत्र में बेगूसराय और जीडी कॉलेज ने प्रभावित किया है। हिंदी प्राध्यापक डॉ अरमान आनंद ने कहा की महाविद्यालय के अंदर कला संस्कृति के विभिन्न स्वरूप जैसे संगीत, गीत, नाटक, नृत्य, ललित कला, फिल्म फेस्टिवल, फोटोग्राफी, कविता- कहानी लेखन जैसे विषयों को लेकर काम किए जाने की आवश्यकता है। महाविद्यालय के छात्रों के अंदर ढेर सारी संभावनाएं ...